“हम होंगे कामयाब पखवाडा” अंतर्गत शासकीय विभाग के प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला उज्जैन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम के लिए चलाये जा रहे “हम होंगे कामयाब पखवाडा” अंतर्गत गत दिवस जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों के लिए कलेक्टर सभा कक्ष उज्जैन में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ संगीता पलसानिया ने गर्भधारण पूर्व एवं प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रबधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों के लिये गर्भावस्था से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं और परीक्षणों की एक विस्तृत रिपोर्ट ज़िला चिकित्सा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। कानून के सख्ती के परिणाम स्वरूप जिले के शिशु लिंगानुपात में सुधार आया है। उन्होंने कानून की समुदाय में जागरूकता बढ़ने के लिए प्रावधानों को सरल भाषा में पुस्तिका तैयार कर हितधारकों तक पहुचाने की बात कही। जिला विधिक अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोंई द्वारा बच्चों एवं महिलाओं से सम्बंधित बिभिन्न कानूनों जिसमे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलु हिंसा अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम,1961, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण, पोक्सो एक्ट 2012 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने बताया संविधान दिवस के महत्त्व पर प्रकाश ढालते हुए मोलिक अधिकार एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं इनका महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया । जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री साबिर अहमद सिद्दीकी द्वारा प्रमुख वक्ताओं एवं उपस्थिति प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में स्वास्थ , शिक्षा, उच्च शिक्षा के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि सहित 150 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।