कलेक्टर श्री सिंह ने फ्रीगंज आर.ओ.बी. ब्रिज में होने वाले निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने फ्रीगंज आर.ओ.बी. निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि फ्रीगंज रेल्वे ओवर ब्रिज के स्टेट पोर्शन के निर्माण हेतु एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है। कार्य प्रारंभ के पूर्व आर.ओ.बी. के एक रेखण में आने वाले जल प्रदाय पाईप लाईन, विद्युत पोल शिफ्टिंग अतिक्रमण मे आने वाले भवनों को हटाने की कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस हेतु रेल्वे द्वारा 15 मीटर चौडाई की स्वीकृति दी गई थी, इसके स्थान पर 21.40 मीटर किये जाने हेतु विस्तृत सर्वेक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर रेल्वे से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने रेल्वे क्षेत्र की युटीलिटी शिफ्टिंग तथा अन्य आवश्यक प्राक्कलन भी शीघ्र प्रेषित करने हेतु रेल्वे अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती जयति सिंह, सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.एस. पंत, रेल्वे से श्री लखन लाल अहीरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन. गर्ग, नगर निगम, पी.एच.ई., एम.पी.ई.बी., लोक निर्माण विभाग (वि/या) विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।