top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरु कोटि्टकल नंदकुमार नायर एवं समूह ने दी कथकली की प्रस्तुति

गुरु कोटि्टकल नंदकुमार नायर एवं समूह ने दी कथकली की प्रस्तुति


उज्जैन- स्पीक मैके एवं एसआरएफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शृंखला 2024 के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे अवंतिका यूनिवर्सिटी लेकोड़ा में संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत गुरु कोट्टक्कल नंदकुमार नायर एवं समूह ने केरल के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य कथकली की प्रस्तुति दी। यह कला चार सौ साल से भी पहले की बताई जाती है। कथकली नृत्य नाटिका है जिसमें भारतीय महाकाव्यों, रामायण और महाभारत की कहानियां समाहित हैं। यह अपने चेहरे के श्रृंगार और पोशाक से पहचानी जाती है। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कलाकारों ने प्रदर्शन और श्रृंगार महाभारत की एक कथा सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। संचालन छात्रा नेहा प्रसाद ने किया व आभार सौम्या गर्ग ने माना। बुधवार को प्रातः 10 बजे एक्टिव इंग्लिश हाई स्कूल आगर रोड पर गुरु कोटि्टकल एवं समूह द्वारा कथकली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a reply