बदमाश कोठी परिसर के सामने से बाइक चुराकर ले गए
उज्जैन- बदमाश कोठी परिसर के सामने से बाइक चुराकर ले गए। कोठी परिसर के सामने से आरडी गार्डी के पास एलायंस सिटी निवासी भगवत सिंह पिता दरियावसिंह सिसोदिया की बाइक चुराकर ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।