एक बदमाश ने युवक से शराब पीने के लिए रूपए मांगे नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट की
उज्जैन- एक बदमाश ने युवक से शराब पीने के लिए रूपए मांगे नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट की। मामला महाकाल थाना क्षेत्र के तकिया मस्जिद के पास हैंडपंप वाली गली का है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।