इंदौर-उज्जैन रोड पर पिकअप ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन ने बाइक से जा रहे पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया 55 वर्षीय शेख आदिल पिता अब्दुल अजीज शेख निवासी रोहिदास मार्ग बावड़ी मस्जिद के सामने झाबुआ बाइक से इंदौर की तरफ जा रहे थे। शेख आदिल पुलिस में एएसआई हैं और इंदौर संभाग में पदस्थ हैं। मंगलवार सुबह इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर प्रशांतिधाम चौराहा के पास उनकी बाइक को बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजे 0458 के चालक ने टक्कर मार दी।
इससे शेख आदिल बाइक सहित गिरकर घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बस की टक्कर से घायल
इधर, भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा निवासी 37 वर्षीय पंकज पिता नारायणसिंह पाल की बाइक को उन्हेल रोड पर ग्राम चकरावदा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात बस चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पंकज बाइक सहित गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने पंकज के भाई कमलसिंह पाल की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। टक्कर से घायल हुए एएसआई।