top header advertisement
Home - उज्जैन << रुईगढ़ा मोड़ पर हुआ हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, देवास के आठ युवक घायल

रुईगढ़ा मोड़ पर हुआ हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, देवास के आठ युवक घायल


भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से जाकर कार टकरा गई। हादसे में कार में सवार 8 युवक घायल हो गए। सभी युवक देवास जिले के रहने वाले हैं और कार से देवास से सांवरिया सेठ दर्शन के लिए जा रहे थे।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया रुईगढ़ा में अंधे मोड़ के पास सड़क के किनारे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक क्रमांक एमपी 09 डीडब्ल्यू 7511 खड़ा हुआ था। तीन-चार दिन पहले यह ट्रक उसी मोड़ पर पलट गया था, जिसे उठवाकर सड़क के किनारे खड़ा किया था। सोमवार-मंगलवार की रात ट्रक के पीछे से आकर एक कार टकरा गई।

इससे कार में सवार देवास निवासी अखिलेश पिता राजाराम, कुणाल पिता कमल नागर, आकाश पिता राजाराम, पुष्कर पिता विनीत, संजय पिता कैलाश, विकास पिता राजाराम चौहान, रोहन पिता भरत चौहान और युवराज पिता जगदीश योगी घायल हो गए।

हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ। घायलों को चरक अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवक वापस देवास लौट गए, वहीं चार युवकों का उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कार में सवार युवक शराब के नशे में थे। अस्पताल में भी उपचार के दौरान युवकों ने हंगामा कर अस्पताल के स्टाफ से अभद्रता की। मंगलवार देर रात तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।

दोस्त से लेकर आए कार इधर, कार सवार युवकों में शामिल अखिलेश ने पुलिस को बताया कि सभी दोस्त देवास से सांवरिया सेठ दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रात करीब 12 बजे उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान एक दोस्त का कॉल आया और उसने भी साथ चलने के लिए कहा। उसे लेने वापस देवास गए। देवास से होते हुए उज्जैन पहुंचे और यहां भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। सभी युवक प्राइवेट नौकरियां करते हैं। जिस कार से हादसा हुआ, वह भी एक दोस्त से मांगकर लेकर गए थे।

Leave a reply