महाकाल लोक में अब आराम भी कर सकेंगे श्रद्धालु
अब बुजुर्ग-दिव्यांग, महिला एवं बच्चे महाकाल लोक में घूमने के दौरान थकान होने पर आराम भी कर सकेंगे। महाकाल लोक में नंदी द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने नई सुविधा शुरू की है। नंदी द्वार से त्रिनेत्र कंट्रोल रूम तक हर 30 मीटर पर कैनोपी और भक्तों के बैठने के लिए सोफा और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।