top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम बोले-एमपी जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र से बंगाल तक नहीं

सीएम बोले-एमपी जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र से बंगाल तक नहीं


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने लंदन की होटल ताज में निवेशकों के साथ इन्टरेक्टिव सेशन में चर्चा की। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को लेकर हर प्रकार से अनुकूलता है। मध्यप्रदेश जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र, कोयंबटूर से लेकर पश्चिम बंगाल तक में नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने इन्टरेक्टिव सेशन में कहा- इन्वेस्टमेंट के लिए मध्यप्रदेश डेस्टिनेशन निकल कर आ रहा है। सीएम ने कहा कि 10-20 साल पहले का भारत और आज का भारत हमें याद होगा। इस प्रकार की विविधता वाला देश कितने प्रकार की चुनौतियां हैं। भारत- इंग्लैंड की कई साझी विरासत है। कई सारी परिस्थितियां हैं, लेकिन इंग्लैंड और भारत में लोकतंत्र का गौरव है।

Leave a reply