top header advertisement
Home - उज्जैन << चरक भवन जिला अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने असेसमेंट किया

चरक भवन जिला अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने असेसमेंट किया


उज्जैन- मंगलवार सुबह राज्य स्तरीय टीम डॉ. माधव प्रसाद हसानी व डॉ. सौरभ मंडावारिया द्वारा जिला चिकित्सालय (चरक भवन) का एनक्यूएएस तथा मुस्कान कार्यक्रम का सर्विलेस असेसमेंट किया गया। आज किये गये असेसमेंट में राज्य स्तरीय टीम ने संतोष व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार दिवाकर , डॉ. नीतराज गौड़, श्रीमती वर्षा चौहान एवं श्रीमती हिमांगी चौहान के साथ समस्त वार्ड एवं विभागों के प्रमुख असेसमेंट के दौरान उपस्थित रहे।

Leave a reply