मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कृषि विभाग ने कृषकों की कार्यशाला में ड्रोन व उन्नत तकनीकों की जानकारी प्रदान की
उज्जैन- कार्यशाला में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कृषकों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव के फायदे बताएं और नैनो यूरिया के उपयोग से कृषि की उत्पादकता में वृद्धि आदि की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषकों को नरवाई नहीं जलाने के प्रेरित किया तथा नरवाई की समस्या के समाधान के लिए कृषि यंत्र सुपरसीडर एवं आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने पशुपालक कृषकों द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।