कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में संविधान दिवस पर प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित हुआ
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवम्बर संविधान दिवस को संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण हुए है। भारत सरकार द्वारा संविधान के महत्व को समझाने के लिए "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" अभियान सालभर के लिए चला रही है। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में प्रस्तावना वाचन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर श्री मनीष भद्रावले, एन.एच.एम. व कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।