top header advertisement
Home - उज्जैन << संविधान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण महापौर ने दिलाई संविधान की शपथ

संविधान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण महापौर ने दिलाई संविधान की शपथ


उज्जैन- 26 नवंबर संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों ने संविधान के अमृत महोत्सव अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में नगर निगम उज्जैन द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण, प्रतिज्ञा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालीहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता,  कलेक्टर श्री नीरज सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, पार्षद श्री राजेंद्र कुंवाल, श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती निर्मला कारण परमार,  सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। आभार अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा ने माना।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री एलएन गर्ग, उपयुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री मति कृतिका भीमावत, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a reply