top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव के विजन अनुरूप उज्जैन-इंदौर रोड प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव के विजन अनुरूप उज्जैन-इंदौर रोड प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित


उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विजन अनुरूप देश प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने  जनपद पंचायत उज्जैन द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत उज्जैन सीईओ श्री संदीप यादव ने जानकारी दी कि उज्जैन इंदौर रोड प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं रोड पर साफ सफाई सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन शनिवार से लगातार किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े में उज्जैन इंदौर रोड की 7 ग्राम पंचायतों की सहभागिता है। स्वच्छता पखवाड़े में जनपद पंचायत उज्जैन की टीम ,सभी 7 ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव,पंचायत सदस्य,ग्रामीणों की सहभागिता से रोड के आस पास सफाई,रोड डिवाइडर की सफाई,रोड एवं ग्रामों में डीप क्लीनिंग एवं कचरा फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। पिछले 3 दिनों में स्वच्छता पखवाड़े में 5 ट्राली प्लास्टिक एवं कचरा हटाया गया है। इसी के साथ कचरा फैलाने वालों पर 15000 रुपए का स्पॉट फाइन भी किया गया है। सोमवार सुबह निनोरा टोल पर कचरा फैलाने पर 5000 रुपए का स्पॉट फाइन स्वच्छ भारत मिशन नियमावली अनुसार किया गया। स्वच्छता पखवाड़े में प्रतिदिन 100 से अधिक वालंटियर श्रम दान कर रहे है,यह स्वच्छ भारत मिशन के जन मानस पर व्यापक प्रभाव को दर्शाता है।

Leave a reply