top header advertisement
Home - उज्जैन << भूमि आंवटन के आवेदन पत्र पर किसी को आपत्ति हो तो 02 दिसंबर के पूर्व प्रस्तुत करें

भूमि आंवटन के आवेदन पत्र पर किसी को आपत्ति हो तो 02 दिसंबर के पूर्व प्रस्तुत करें


उज्जैन- उज्जैन अनुविभागीय अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि तहसील उज्जैन अंतर्गत ग्राम दाउदखेड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रंमाक 123 में से 132 वर्ग मीटर भूमि लायसेंस पर आवंटित किये जाने को अनुरोध किया है । इस सबंध में आवेदक श्री सोभाग्य सिंह पड़िहार द्वारार नजूल निर्वतन नियम 2020 अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में भूमि आवंटन का आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उक्त संबंध में यदि किसी व्यक्ति, समूह, संस्था को आपत्ति हो तो उज्जैन अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में नियत समयावधि 02 दिसंबर के पूर्व प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a reply