top header advertisement
Home - उज्जैन << वीरांगना महोत्सव में पांचाली का मंचन

वीरांगना महोत्सव में पांचाली का मंचन


उज्जैन- संस्था द्वारा 2 दिवसीय वीरांगना महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कालिदास संस्कृत अकादेमी के निदेशक महामहोपाध्याय डॉ.गोविन्द गंधे, प्रेमचन्द सृजन पीठ की निदेशिका श्रीमती अमिता पंवार द्वारा किया गाय। कार्यक्रम की शुरूआत में केरल से पधारी सुश्री अदिति जोशी द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति हुई। पश्चात जबलपुर से पधारी रंगकर्मी एवं म.प्र. नाट्य विद्यालय की स्नातक सुश्री पूजा केवट द्वारा ‘‘पांचाली’’ नाटक की सशक्त प्रस्तुति दी गई। इसमें नारी शक्ति की कठिन स्थिति का चित्रण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मनोज पंवार द्वारा किया गया था। साथ ही संस्कार भारती के जिला इकाई के अध्यक्ष सुन्दरलाल मालवीय एवं महामंत्री माधव तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई।

Leave a reply