top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला मंच पर 30 नवम्बर को आयोजित होगा अ.भा. कवि सम्मेलन पद्मश्री पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे सहित ख्याति प्राप्त कवि करेंगे अपनी रचनाओं का पाठ

कार्तिक मेला मंच पर 30 नवम्बर को आयोजित होगा अ.भा. कवि सम्मेलन पद्मश्री पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे सहित ख्याति प्राप्त कवि करेंगे अपनी रचनाओं का पाठ


उज्जैन- कार्तिक मेला मंच पर 30 नवम्बर शनिवार को अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति संयोजक श्री सुरेन्द्र मेहर द्वारा बताया गया कि कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे (हास्यरस) रायपुर, श्री अशोक चारण (वीररस) जयपुर, श्री राम भदावर (वीररस) मैनपुरी उत्तर प्रदेश, सुश्री मोनिका हटीला (श्रृंगार) भुज गुजरात, श्री सुरेंद्र यादवेंद्र कोटा, श्री पुष्पेंद्र पुष्प (गीतकार) बड़नगर, सुश्री श्वेता सिंह (श्रृंगार) बड़ोदरा, श्री रमेश चांगेसिया (गीतकार)  उज्जैन, श्री सुरेंद्र सर्किट (व्यंगकार) उज्जैन, श्री संजय खत्री (हास्यरस) बेटमा, श्री मारुति नंदन (ओज) जयपुर द्वारा अपनी रचनाओं का पाठ किया जाएगा। कवि सम्मेलन का संचालन श्री दिनेश दिग्गज, उज्जैन द्वारा किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, समिति संयोजक श्री सुरेन्द्र मेहर, सहसंयोजक, श्रीमती निर्मला करण परमार, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री संग्राम सिंह भाटीया, श्री रविराय, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती सुलेखा राजेन्द्र वशिष्ठ, श्रीमती नजमा फिरोज पठान द्वारा नागरिकों से अपील की है कि शनिवार 30 नवम्बर को को कार्तिक मेला मंच पर आयोजित अ.भा.कवि सम्मेलन में पधारकर कार्यक्रम का आनंद लें।

Leave a reply