जिले में उर्वरक के वितरण और स्टॉक की स्थिति
उज्जैन- उपसंचालक कार्यालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 22 नवंबर को जिले में यूरिया का 575 मेट्रिक टन, डीएपी का 181 मेट्रिक टन और काम्प्लेक्स का 464 मेट्रिक टन वितरण किया गया है।इसके पश्चात यूरिया की 10282 मेट्रिक टन, डीएपी का 384 मेट्रिक टन और काम्प्लेक्स का 1879 मेट्रिक टन स्टाक शेष है।1 अक्टूबर 2024 से अभी तक जिले में यूरिया का 36385 मेट्रिक टन, डीएपी का 8006 मेट्रिक टन