सीईओ जिला पंचायत उज्जैन द्वारा बैंकर्स की बैठक ली गई
उज्जैन- शुक्रवार को जिला पंचायत उज्जैन मैं जिले की बैंकों की बैठक आयोजन किया गया बैठक में विभिन्न विभागों के जिला/ विकासखंड प्रभारी जिला अधिकारी एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की बैठक का शुभारंभ अग्रणी जिला प्रबंधक उज्जैन बलराम बैरागी ने सभी का स्वागत कर किया । बैठक में मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा की गई जिसमें पीएमएफएमई, पशुपालन, मछली पालन केसीसी, उद्यम क्रांति,संत रविदास, डॉ भीमराव अंबेडकर, टंट्या मामा भगवान बिरसा मुंडा, स्वयं सहायता समूह सीसीएल मुद्रा ऋण, पीएम स्वनिधि, आदि विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयंती सिंह के द्वारा सभी बैंकर्स को निर्देशित किया की दिसंबर 2024 तक सभी शासकीय योजनाओं के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सके। श्रीमती सिंह के द्वारा सभी बैंकर्स को शनिवार के दिन पुनः सभी योजनाओं पर समीक्षा करने हेतु कहा गया।