ज्वाला संगीत क्लासेस द्वारा कार्तिक मेला मंच पर दी गई आर्केस्ट्रा की प्रस्तुती
उज्जैन- कार्तिक मेला मंच पर शुक्रवार को ज्वाला संगीत क्लासेस देवास श्री धनराज परमार एण्ड गु्रप द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ आर्केस्ट्रा की प्रस्तुती देते हुए बॉलीबुड, देशभक्ति एवं भजनों की प्रस्तुती गई यह प्रस्तुती ज्वाला संगीत क्लासेस के बच्चो द्वारा दी गई।। इसके साथ ही रियल आर्केस्ट्रा गु्रप श्री मुकेश गोड द्वारा भी सदाबहार गीतों की प्रस्तुती दी गई।