महापौर चौपाल के दौरान पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार, श्रीमती आभा कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि श्री गौरव सेंगर, श्री करण परमार, श्री गोपाल बलवानी एवं जोन क्रमांक 6 के भवन अधिकारी,जोनल अधिकारी, भवन निरीक्षक,उपयंत्री उपस्थित रहे। 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु चलाया जा रहा विशेष महा अभियान
उज्जैन- नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर तथा डोर टू डोर सर्वे करते हुए आयुष्मान योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार महा अभियान चलाया कर नगर निगम के समस्त विभागों से मिलाकर 100 से अधिक की संख्या में कर्मचारियों का दल गठित किया गया है जो प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने के साथ ही डोर टू डोर सर्वे करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य कर रहे हैं यह अभियान 10 दिवसीय अभियान है जिसमें नगर निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम कार्यकर्ता, सीएचओ के साथ मिलकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं अभी तक 10000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं इन 10 दिनों में 50000 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।