top header advertisement
Home - उज्जैन << मंचामन मल्टी का कार्य होगा शीघ्र पूर्ण सबको अपने घरों में रहने का सपना होगा साकार-महापौर श्री मुकेश टटवाल झोन क्र. 6 में किया गया महापौर चौपाल का आयोजन,स्थल पर नागरिकों की समस्या सुनते हुए किया निराकरण

मंचामन मल्टी का कार्य होगा शीघ्र पूर्ण सबको अपने घरों में रहने का सपना होगा साकार-महापौर श्री मुकेश टटवाल झोन क्र. 6 में किया गया महापौर चौपाल का आयोजन,स्थल पर नागरिकों की समस्या सुनते हुए किया निराकरण


उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को झोन क्र. 6 में महापौर चौपाल का आयोजन जिसमें झोन में उपस्थित नागरिकों की पेयजल, उद्यान, प्रकाश व्यवस्था, रोड निर्माण, पेंशन योजना, अतिक्रमण जैसी इत्यादि समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए उनका निराकरण स्थल पर ही किया गया। इस दौरान मंचामन मल्टी के रहवासियों की समस्या सुनते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा आश्वस्त किया गया कि दो माह में मल्टी का शेष कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए टेंडर भी लगाए गए हैं शीघ्र ही मल्टी का कार्य आरंभ करते हुए आप सभी अपने घरों में प्रवेश करेंगे। महापौर चौपाल में महापौर श्री मुकेश टटवाल के साथ एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी ,श्री रजत मेहता ,श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल ,श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ,श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया,अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ,श्री मनोज मौर्य ,श्री योगेंद्र सिंह पटेल ,श्रीमती कृतिका भीमावत ,श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री तेजकरण गुनावदिया द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी गई।

Leave a reply