खाती समाज का 56 भोग उत्सव सम्पन्न
उज्जैन- अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर कार्तिक चौक उज्जैन पर 56 भोग अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के राष्ट्रीय सचिव मिश्रीलाल चौधरी के अनुसार विगत दिवस श्री जगदीश मंदिर कार्तिक चौक उज्जैन पर 56 भोग उत्सव में भगवान को 56 भोग परोसे जाकर भगवान की महाआरती की गई जिसमें समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम बागवाला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी व ट्रस्ट के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के ही ग्राम लेकोड़ा के मोतीराम पहलवान द्वारा मंदिर में भगवान श्री जगदीश, श्री बलभद्र महाराज व बहन सुभद्रा को स्वर्ण मुकुट अर्पित किये गये।