दशरथ की करंट लगने से मृत्यु आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन- नागदा तहसील के ग्राम परमारखेड़ी निवासी दशरथ उर्फ कमलेश की गत दिवस कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने नागदा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार नागदा के प्रतिवेदन के अनुसार मृतक के वैध वारीस माता श्रीमती गंगा बाई पति लालसिंह को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।