कार्तिक मेला मंच पर हुई शंकर तेरी जटा में बहती हैं गंग धारा जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
उज्जैन- गुरुवार को कार्तिक मेला मंच पर मालवी गीत गायक डॉ तृप्ति नागर एंड ग्रुप तथा सुश्री स्नेहा गहलोत ग्रुप द्वारा मैं दास तुम्हारा परमेश्वर मुझे ले लो अपने चरणों में, शंकर तेरी जटा में बहती गंग धारा जैसे सुमधुर भजनों की की प्रस्तुति तो गई। कलाकारों का एम आई सी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया।