32वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई
उज्जैन- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन करने उज्जैन पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आगवानी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को हेलीपैड पर 32वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं पुलिस बैंड द्वारा गार्ड कमांडर उपनिरीक्षक श्री राजवीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सलामी दी गई।