कोठी रोड स्थित मयूर वन की देखरेख करेगा नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मयूर वन का निरीक्षण कर दिए निर्देश
उज्जैन- कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित मयूर वन की देखरेख अब नगर निगम द्वारा किया जाएगा यह बात बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए कही गई। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को मयूर वन की रंगाई पुताई, साफ सफाई, लाइटिंग का कार्य 15 दिवस की अवधि में पूर्ण किए जाने, कार्यों पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम द्वारा मयूर वन की देखरेख का कार्य किया जाएगा, दी गई समय अवधि में यह देखा जाए की कोई कार्य ठेकेदार द्वारा शेष तो नहीं रहा है यदि कोई कार्य शेष है तो उसे पूर्ण करवाया जाए। उल्लेखनीय होगा कि मयूर वन का कुल क्षेत्रफल 44,490 वर्ग मीटर जहां फेज वन एवं फेज टू के तहत राशि रुपए 07 करोड़ की लागत से कार्य करवाए गए है, जिसमें पार्किंग, किड्स जोन, पाथवे, वाटर बॉडी, डक एरिया, प्लाजा इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी से श्री पलाश शर्मा, नगर निगम उपयंत्री श्री आनंद भंडारी उपस्थित रहे।