top header advertisement
Home - उज्जैन << नल जल योजना के हस्तांतरण के बाद भी तकनीकी समस्या पर जिम्मेदारी पीएचई की होगी

नल जल योजना के हस्तांतरण के बाद भी तकनीकी समस्या पर जिम्मेदारी पीएचई की होगी


उज्जैन- उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गत दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि शासकीय धन का अपव्यय नहीं हो, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें समय सीमा में निर्माण हो। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजनाओं के ग्राम पंचायत को हस्तांतरण के पश्चात भी विभाग की जिम्मेदारी होगी कि तकनीकी समस्या आने पर विभाग द्वारा समस्या का निराकरण किया जाए, जल निगम की भी समीक्षा की गई। अधिकारी ने बताया कि जल निगम की मझोरिया माही तथा गांधी सागर योजनाएं जिले में निर्माण अधीन है, तकनीकी कारणों से योजनाओं के क्रियान्वयन में थोड़ा विलंब हुआ है परंतु समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान रेस्टोरेशन का विशेष ध्यान रखा जाए, 15 दिनों की सीमा में रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिए जाना चाहिए। विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग तथा अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पोल शिफ्टिंग के कार्य में अनावश्यक ढिलाई नहीं बरते। ट्रांसफार्मर उपलब्धता की समीक्षा की गई। ट्रांसफार्मर पर ऑयल चोरी नहीं हो इसके लिए ट्रांसफार्मर के चारों ओर फेंसिंग करवाने के लिए निर्देशित किया। पीआईयू द्वारा निर्माण अधीन कार्यों की समीक्षा की गई निर्माण में देरी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा में कार्य हेतु निर्देशित किया। संभागायुक्त द्वारा पुलिस हाउसिंग सेतु निगम लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

Leave a reply