जिले में अधिकाधिक मात्रा में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन- उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गत दिवस रतलाम जिले में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जिले की सहकारी समितियों के माध्यम से अधिकाधिक रूप से किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए। निजी विक्रेताओं का सघन निरीक्षण करे, निजी स्तर पर विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी नहीं करें यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, उपायुक्त उज्जैन संभाग श्री रंजीत कुमार, सुश्री गरिमा सिसोदिया, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, कृषि उपसंचालक श्रीमती नीलम सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक श्री आलोक जैन, सहकारिता उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि रतलाम जिले को प्राप्त होने वाले रैक से उर्वरक का वितरण युक्तियुक्त ढंग से हो। सहकारी समितियों और डबल लाक केंद्रों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए ताकि किसान लाभ ले सकें। संभागायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उर्वरक को लेकर जिले में व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, सॉइल हेल्थ कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की गई। शासकीय योजनाओं में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को अग्रिम भूमिका का निर्वाह करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को शासन प्रायोजित योजनाओं में आधिकारिक रूप से वित्त पोषण करना चाहिए। रतलाम जिले में उद्यानिकी में अच्छा कार्य हो रहा है।