top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेले की दुकानों हेतु व्यवसायी 21 नवम्बर तक कर सकेगे ऑन लाईन आवेदन

कार्तिक मेले की दुकानों हेतु व्यवसायी 21 नवम्बर तक कर सकेगे ऑन लाईन आवेदन


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेला-2024 अंतर्गत आवंटन से शेष रही पद्यमिनी श्रृंगार बाजार ‘‘ए’ व ‘‘बी’ श्रेणी की दुकानें व फुड झोन के ब्लॉक व दो खुली भुमि को अस्थायी रूप से कार्तिक मेला 2024 की अवधि हेतु आवंटन किये जाने के लिये निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि की ई - निविदा (प्रस्थापना) आमंत्रित की गई है ई-निविदा के आवेदन पत्र दिनांक 21.11.2024(गुरूवार) को दोपहर 3ः00 बजे तक अॅानलाइन जमा किये जाकर उसी दिनांक को दोपहर 04ः00 बजे तक संबंधित के द्वारा वित्तीय बीड प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त ई निविदाएये दिनांक 21.11.2024 (गुरूवार) को दोपहर 4ः10 बजे पश्चात् खोली जावेगी। व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/कंपनी विस्तृत जानकारी आदि नगर पालिक निगम, उज्जैन की वेबसाइट www.nagarnigamujjain.org   पर एवं राजस्व विभाग(अन्यकर) नगर पालिक निगम, उज्जैन के कक्ष क्रमांक 135 में एवं निगम मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है। ई-निविदा प्रस्तुत करने हेतु URL http://kartikmela.mponline.gov.in/ या फिर एम.पी. ऑनलाइन के अधीकृत कियोस्क सेंटर पर भी ई-निविदा आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Leave a reply