21 नवम्बर को मा. मुख्यमंत्री करेंगे डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया प्रतिमा स्थल का निरीक्षण
उज्जैन- फ्रीगंज स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण 21 नवंबर गुरुवार को मध्य प्रदेश शासन के मा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा किया जाना प्रस्तावति है। अनावरण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निगम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ प्रतिमा स्थल का निरीक्षण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र पटेल, श्रीमती आरती खेडेकर, भवन अधिकारी श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।