किसानों ने तराना कृषि उपज मंडी में हंगामा कर दिया
उज्जैन- किसानों ने तराना कृषि उपज मंडी में हंगामा कर दिया। सोयाबीन का उचित भाव नहीं मिलने से किसानों ने हंगामा कर दिया। समर्थन मूल्य 4898 रुपए से भी कम मिलने पर 100 से ज्यादा किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी गेट पर तालाबंदी कर दी गई। सूचना मिलने पर तराना एसडीएम, तहसीलदार सहित तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।