निरीक्षण: सीएम कल करेंगे मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 नवंबर को मेडिसिटी मेडिकल महाविद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। मंगलवार शाम को विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल एवं सामाजिक न्याय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक कालूहेड़ा ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम पहुंच मार्ग पर विशेष साज-सज्जा करने के निर्देश दिए। सभापति कलावती यादव ने कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिए सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था व मौजूद जन के लिए स्वल्पाहार व पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह व एसपी शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था हीरा मिल कंपाउंड पर रखने के लिए निर्देशित किया। सिंह ने नागरिक अभिनंदन पत्र, दिव्यांगजन की सुविधा के लिए रैंप, मीडिया व गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से करने, साउंड सिस्टम व प्रकाश की व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा के लिए अस्थाई अस्पताल, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, डॉक्टर्स बैठक, आवश्यक साज सज्जा, परिसर की साफ-सफाई आदि व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।