80 शिक्षकों को मिली शिक्षा में नवाचार की ट्रेनिंग
उज्जैन में दो दिन तक 80 सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्य और शिक्षकों को देशभर से आए मास्टर ट्रेनर ने ट्रेनिंग दी। अब ये शिक्षक स्कूलों में जाकर अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग दे सकेंगे।
वेन्यू डायरेक्टर एवं ज्ञान सागर एकेडमी की प्राचार्या गीता गर्ग ने बताया कि शिक्षकों में नवाचार और शिक्षा पद्धति में बदलाव को लेकर उज्जैन के देवास रोड स्थित ज्ञान सागर एकेडमी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें उज्जैन, देवास, नागदा, दतिया, शाजापुर समेत अन्य जिलों से 80 सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के प्राचार्य, उप प्राचार्य और शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण के बाद सभी क्वालिफाइड ट्रेनर बन गए। यह कार्यक्रम CBSE व ISTM के सहयोग से तैयार किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विभिन्न प्रकल्पों के प्रचार-प्रसार के लिए उचित प्रशिक्षण ISTM संयुक्त निदेशक गुंजन गांधी, CBSE प्रशिक्षण निदेशक मनोज श्रीवास्तव, निष्ठा क्वात्रा, डॉ. सुमन सिंह चौहान, डॉ स्वाति गुप्ता ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन जय चिडार, सेक्शन ऑफिसर, CBSE, COE भोपाल ने किया है।