बस के बराबर टाइम ले रही फ्लाइट, पीएमश्री सेवा बंद
मध्यप्रदेश में 5 महीने पहले शुरू हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा फेल हो गई है। वजह पैसेंजर न मिलना है। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की फ्लाइट पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। जिन शहरों में ये उड़ानें चालू हैं भी तो वहां पर्याप्त पैसेंजर्स नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर, हेली पर्यटन सेवा तो शुरू ही नहीं हुई है।
डॉ. मोहन सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसी साल 13 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री-विधायकों की मौजूदगी में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया था।
1. पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू करते हुए दावा किया गया था कि भोपाल से इंदौर का सफर 4 से 5 घंटे की बजाय 55 मिनट में पूरा होगा। ऐसा ही दावा उज्जैन के लिए था, लेकिन उड़ान के टेक ऑफ-लैंडिंग के पहले और बाद में होने वाली प्रोसेस लंबी हो गई। इससे पैसेंजर्स को सड़क या ट्रेन मार्ग जितना ही समय लगता है।
2. शुरुआती 30 दिन तक तो 50 डिस्काउंट दिया गया। यानी भोपाल से इंदौर तक निर्धारित किराया 4125 रुपए की जगह 2062.50 रुपए लिया गया। इसके बाद पूरा किराया लिया जाने लगा। अगर यही सफर ट्रेन या चार्टेड बस से किया जाए तो किराया 500 से 600 रुपए है, इसलिए यह सफर महंगा पड़ने लगा।