कार्तिक मेला मंच पर कलाकारों ने दी फिल्मी एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुत
उज्जैन- कार्तिक मेला अन्तर्गत मेला मंच पर सोमवार को लता मंगेश्कर म्युजिकल गु्रप श्री नरेन्द्र नामदेव, महाकाल म्युजिकल गु्रप श्री यश चावला एवं आनेस्टी म्यूजिकल गु्रप श्री हरपाल सिंह चावला ग्रुप द्वारा देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुती दी गई। आज के कार्यक्रम मंगलवार को कार्तिक मेला मंच पर श्री कृष्ण दयाल नामदेव गु्रप द्वारा सांय 7 से 9 बजे तक भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी साथ ही सांय 9 से 11 बजे तक रियल आर्केस्ट्र गु्रप द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुती दी जाएगी।