30 नवंबर को कार्तिक मेला मंच पर आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
उज्जैन- कार्तिक मेला अंतर्गत दिनांक 30 नवंबर शनिवार को मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा आयोजन को लेकर सोमवार को समिति संयोजक श्री सुरेंद्र मेहर की अध्यक्षता एवं सहसंयोजक श्री विजय सिंह कुशवाहा, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, सचिव श्री योगेंद्र सिंह पटेल, सहसचिव श्री पवन कुमार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया जाएगा जो अपनी कविताओं, रचनाओं का पाठ मेला मंच पर करेंगे, साथ ही दिनांक 5 दिसंबर को मेला मंच पर अ.भा. लोक भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें लोगभाषा के कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।