top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर द्वारा जोन क्रमांक तीन कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

महापौर द्वारा जोन क्रमांक तीन कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश


उज्जैन- सोमवार को नगर निगम के जोन क्रमांक 3 दूधतलाई स्थित कार्यालय का महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए झोन कार्यालय में उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी तथा उसके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आपने झोन में उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए बिना स्वीकृति के अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटे जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आपने निर्देशित किया जाए कि झोन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते जाए, नागरिकों के लिए बैठने एवं पीने के पानी की व्यवस्था हो, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार सम्बंधित फ्लेक्स बैनर इत्यादि लगवाए जाएं। आपके द्वारा सम्पत्तिकर अधिकारी को निर्देश दिए गए कि झोन से ज्यादा से ज्यादा संपत्ति कर की वसूली होना चाहिए साथ ही झोन कार्यालय के नीचे फूल मंडी में व्यापारियों द्वारा बचे हुए फूलों को जोन कार्यालय के बाहर ही फेंक दिया जाता है जिसके कारण गंदगी होती है आपने फुल व्यापारियों को भी समझाइए दी गई की बचे हुए फूलों को डस्टबिन में ही डाले।

Leave a reply