शहर के प्रमुख मार्गाे को जोड़ने वाली सड़कों के प्रचलित निर्माण कार्यों का महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निरीक्षण
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाली सड़के जिसमें राशि रुपए 18 करोड़ की लागत से देवास रोड से कोठी रोड प्रशासनिक संकुल तक 25 मीटर सड़क निर्माण कार्य, कोठी रोड से विक्रम नगर तक 18 मीटर सड़क निर्माण एवं सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग के कार्य, राशि रुपए 10 करोड़ की लागत से पंचमुखी हनुमान मंदिर से होटल सॉलिटेयर तक फोरलेन, सीसी रोड निर्माण, डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइटिंग निर्माण कार्य साथ ही यूनिटी मॉल के सामने रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है जो विभिन्न मार्गाे को जोड़ने का कार्य करेगी जिनका सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की शहर में जो प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है जिम सेंट्रल डिवाइडर एवं लाइटिंग के कार्य भी किए जाने है साथ ही बीच डिवाइडर में पौधे भी लगाए जाने का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा जिसमें एक ही प्रकार के छायादार पौधे लगाए जाएं जिससे रोड सुंदर एवं हरा भरा लगे। आपने संबंधित अधिकारियों एवं कार्य करने वाले ठेकेदार एजेंसी को निर्देश प्रदान किए गए कि जो ड्राइंग डिजाइन बनाई गई है उसी अनुरूप कार्य होना चाहिए बिना ड्राइंग डिजाइन के कहीं भी कोई कार्य न हो साथ ही संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों के दौरान साइड विजिट करते हुए कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करें उसके पश्चात है बिल भुगतान की कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी, उपयंत्री उपस्थित रहे