68 वीं राज्य स्तरीय शालेय परम्परागत लाठी एवं गतका प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ
उज्जैन- सोमवार को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत परम्परागत लाठी एवं गतका प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ शा. उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 उज्जैन के परिसर में हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री मुकेश टटवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अन्तरसिंह देवड़ा एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा उपस्थित थे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, सहायक संचालक खेल आर.एस. बनिहार, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरविन्द जोशी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पूरालाल शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यर्पण से हुआ। इसके पश्चात व्यायाम शिक्षक श्री अनिल निकम के निर्देशन में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। अतिथियों का पुष्पाहार एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत श्री आनन्द शर्मा, श्री गिरीश तिवारी एवं श्री पूरालाल शर्मा ने आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता की रूपरेखा जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने प्रस्तुत की। पश्चात उत्कृष्ट उ.मा.वि. तराना की छात्राओं द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि श्री मुकेश टटवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम्परागत खेलों की लोकप्रियता हेतु मध्यप्रदेश शासन कृतसंकल्पित है, इसी के चलते आत्मरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से परम्परागत लाठी एवं गतका प्रतियोगिताओं का आयोजन महाकाल की नगरी में हो रहा है। खेलों से ही जीवन में अनुशासन की भावना आती है तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के साथ पारम्परिक भारतीय खेलों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए जिससे कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। सभी खिलाड़ी पूर्ण लगन एवं समर्पण के साथ सहभागिता कर अपने संभाग एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। परम्परानुसार खेल ध्वाजारोहण एवं अभिमुख प्रयाण अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गई तथा खिलाड़ी रूपाली बसेरा एवं छवि दीक्षित द्वारा खेल भावना की शपथ दिलवाई गई। प्रचार प्रसार समिति के अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों के लगभग 550 खिलाड़ी, कोच एवं मैनेजर सहभागिता कर रहे हैं। परम्परागत लाठी प्रतियोगिताएं शा. उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र.2 में तथा गतका की प्रतियोगिताएं शा. क.उ.मा.वि. सराफा में आयोजित होंगी। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास ने किया तथा आभार श्री गिरीश तिवारी ने माना।