सिवनी के सरकार की शिवनगरी में हो रही जय-जयकार सुबह से शाम तक लड्डू गोपाल से लाढ़ लढ़ा रहे हैं श्रद्धालु भक्त
उज्जैन - किसी के हाथ से भोजन करना, किसी के लाढ़ लढ़ाने पर प्रतिक्रिया महसूस करवाना, लोगों द्वारा हार्ट बीट चेक करने पर मशीन में दिखाई देना। जी हां ये सभी चमत्कार सिवनी के लड्डू गोपाल द्वारा किए जाते रहे हैं। अभी ये लड्डू गोपाल उज्जैन आए हुए हैं। बताया जाता है कि इनकी हार्टबीट और पल्स भी चलती है, ये दूध, माखन और लड्डू भी खाते हैं। इनकी दिनचर्या इंसानों की तरह ही होती है और ये सुबह उठकर नहाने से लेकर रात्रि विश्राम तक भक्तों की गोद में ही रहते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि लड्डू गोपाल के कानों में भक्त अपनी मनोरथ कहते हैं, तो वो कुछ ही दिनों में पूरे हो जाते हैं। जो भी इच्छा उनके कानों में बोली जाती है, वह पूरी होते देर नहीं लगती। इसी वजह से लड्डू गोपाल के दर्शनों के बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि शिव की नगरी में आए हुए लड्डू गोपाल (विष्णुजी) के स्वागत में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। महाकाल की नगरी में इन दिनों सिवनी के लाडले लड्डू गोपाल सरकार की जय-जय कार सुनाई दे रही है। उज्जैन के अलावा आसपास के जिलों इंदौर, देवास, भोपाल आदि स्थानों से भी लोग लड्डू गोपाल के दर्शनों के लिए सुभाष नगर पहुंच रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन मात्र से मनुष्य के जीवन से सभी कष्ट मिटने लगते हैं।
आपको बात दें कि यह मूर्ति सिवनी के राजेश और अर्चना जलज परिवार की है। सिवनी के जलज दंपत्ति के साथ यह किस्सा बताया जाता है कि उनकी पत्नी अर्चना संतान नहीं होने पर वे लड्डू गोपाल की आराधना करती थीं। एक बार जब भाव-विभोर होकर भगवान से प्रार्थना करने लगीं, तो सपने में भगवान ने कहा कि मैं हूं। उसके बाद बाल रूप में जो लड्डू गोपाल स्वप्न में दिखते थे, वही मूर्ति एक महात्मा ने उन्हें दे दी। इसके बाद जब उन्होंने मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया तो स्वप्न में दोबारा लड्डू गोपाल ने स्थापित करने से मना कर दिया। उसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा। अब हर भक्त दो चार दिनों के लिए लड्डू गोपाल को अपने घर ले जाने का मौका मिलता है। इसके लिए लंबी कतार भी लगी रहती है, जब जिस पर लड्डू गोपाल की कृपा हो जाती है, उसका नंबर आ जाता है। अभी उज्जैन के सुभाष नगर में बेतोड़ परिवार के यहां लड्डू गोपाल का आगमन हुआ। जहां क्षेत्र से सैकड़ों भक्त लड्डू गोपाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।