माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन को दी गई मेडिकल कॉलेज की सौगात रैली निकालकर जताया आभार
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा उज्जैन जिले को चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) की सौगात देने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आभार रैली का आयोजन सोमवार को दोपहर 04:00 से किया गया। आभार रैली सामाजिक न्याय परिसर, चरक भवन के सामने से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुवे गुजरी एवं शहीद पार्क, फीगंज, उज्जैन पर समाप्त हुई। आभार रैली का शुभारंभ विधायक श्री अनिल जी जैन कालुहेड़ा व श्रीमती कलावती यादव सभापति नगर पालिक निगम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर श्रीमती जयति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डॉ. अशोक कुमार पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजय दिवाकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डॉ.आर. के. पाल जिला टीकाकरणअ अधिकारी, डॉ. नीतराज गौर आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय, डॉ. निधि जैन चरक भवन, श्री मनीष भद्रावले जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित विभाग के विभिन अधिकारी, कर्मचारी व शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय उज्जैन की छात्राऐं सहित आशा कार्यकर्ता भी शामिल हुईं।