मुख्यमंत्री डॉ.यादव के 21 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.यादव 21 नवंबर को चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार 18 नवंबर को प्रात: चरक अस्पताल के सामने सामाजिक न्याय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों के संबंध में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह तथा नगर निगम अपर आयुक्त श्री पवन सिंह आदि उपस्थित थे।