68 वीं राज्यस्तरीय परम्परागत लाठी एवं गतका प्रतियोगिता आज से उज्जैन में
उज्जैन- 68 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 नवम्बर 2024 से उज्जैन में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 18 नवंबर को दोप. 3 बजे शा.उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 उज्जैन के परिसर में होगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल होंगे। अध्यक्षता उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर सोलंकी, श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला एवं श्री विवेक जोशी होंगे। प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि पॉंच दिवसीय 68 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत परम्परागत लाठी एवं गतका की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के दस संभागों के लगभग 550 खिलाड़ी एवं उनके ऑफिशियल्स सहभागिता करेंगे। परम्परागत लाठी के मुकाबले शा.उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 उज्जैन में तथा गतका के मुकाबले शा.क.उ.मा.वि. सराफा उज्जैन में आयोजित होंगे। बालिकाओं की आवास व्यवस्था स्मार्ट छात्रावास महाराजवाड़ा क्र. 2 एवं बालकों की आवास व्यवस्था अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज धर्मशाला एवं भील ठाकुर समाज धर्मशाला में की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पुरालाल शर्मा ने बताया कि गतका प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन में पहली बार ही किया जा रहा है। गतका एक पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट है। यह एक प्रकार की लाठी से लड़ने की शैली है, जिसमें तलवारों की नकल करने के लिए लकड़ी की छड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। गतका में खिलाड़ी घेरे में खेलते हैं और सामने वाले के शरीर पर लाठी मारकर प्वाइंट लेते हैं, इसमें बैलेंस मोड में दोनों हाथों का मूवमेंट एक साथ करना होता है।