स्वच्छ उज्जैन से स्वस्थ उज्जैन की ओर शहर के बढ़ते कदम अब जटिल स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए दूसरे शहरों का रूख नहीं करना होगा मुख्यमंत्री डॉ.यादव 21 नवंबर को चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे
उज्जैन- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरूवार 21 नवंबर को 592.30 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री सतीश मालवीय, डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पण्ड्या, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन बोस, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर पालिका निगम की अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुँवर अंतरसिंह, श्री विवेक जोशी, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला शामिल होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे आगर रोड़ स्थित सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित किया जाएगा।