top header advertisement
Home - उज्जैन << नईपेठ के प्राचीन शनि मंदिर में लगाया अन्नकूट, महाआरती की

नईपेठ के प्राचीन शनि मंदिर में लगाया अन्नकूट, महाआरती की


उज्जैन- नईपेठ स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भगवान शनि देव को अन्नकूट लगाया गया। शनि मंदिर के पुजारी अजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान शनिदेव का सुबह मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक-पूजन किया गया। दोपहर में जरी व मखमली वस्त्रों से शृंगार कर आभूषण पहनाए गए। शाम को 56 तरह के पकवानों का भोग लगाकर ढोल-ढमाकों से महाआरती की गई। शनिदेव के दर्शन के लिए मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रसादी भी वितरित की गई।

Leave a reply