top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय मध्यप्रदेश सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन कल से......

दो दिवसीय मध्यप्रदेश सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन कल से......





उज्जैन - मध्यप्रदेश शतरंज एडहॉक कमेटी एवं उज्जैनी जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में म.प्र. के उज्जैन जिले में मध्यप्रदेश सीनियर वुमेन चेस कॉम्पिटिशन का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2024 शनिवार एवं 01 सितम्बर 2024 रविवार को भारतीय ज्ञानपीठ परिसर, माधव नगर रेल्वे स्टेशन के सामने, उज्जैन में किया जा रहा हैं। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री संदीप कुलश्रेष्ठ और सचिव श्री महावीर जैन ने बताया कि इक्छुक खिलाड़ी मोबाइल नंबर 7697200946 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। केवल उज्जैन की खिलाड़ियों के लिए पंजीयन का समय 30 अगस्त 2024 शुक्रवार की शाम 6 बजे तक रहेगा। स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों के लिए अलग अलग ईनाम राशि भी तय की गई है।
इस स्पर्धा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एंट्री फ़ीस में विशेष सुविधा दी जा रही है। प्रतियोगिता के टॉप चार विजेता राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उज्जैनी जिला शतरंज संघ द्वारा स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए जो समिति गठित की गई है, उसमें श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, श्री आर.सी.शर्मा, डॉ एसके. शर्मा, डॉ एस.एन.पांडेय, डॉ विनोद वैरागी, डॉ. रवि गोयल, श्री अनिल गुप्ता, डॉ बालकृष्ण अंजना, श्री स्वदेश शर्मा, श्री सुमित व्यास आदि सदस्य सम्मिलित है।

Leave a reply