निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया वार्ड क्र. 37 में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 37 अंतर्गत तीन बत्ती चौराहे स्थित एडवांस कॉलेज की गली से लेकर विष्णु पुरा तक एवं सिंधी कॉलोनी गली नंबर 08 ,09 एवं 10 में क्षेत्रीय पार्षद एवं झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर के प्रयासों से लगभग 40 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण एवं नाली रिपेयरिंग कार्य करवाया जाना है जिसका भूमि पूजन बुधवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी द्वारा किया गया।
इसी के साथ क्षेत्र में 20 लाख रुपए की लागत से संजीवनी क्लिनिक उन्नयन कार्य, जन सुविधा केंद्र, महिला स्नान गृह का लोकार्पण भी निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव जी द्वारा किया गया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि वार्ड क्रमांक 37 में एक अच्छी सौगात के साथ-साथ सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है इसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों एवं वार्ड पार्षद को बहुत-बहुत बधाई साथ ही संजीवनी क्लिनिक उन्नयन कार्य का भूमिपूजन तात्कालिक विधायक एवं कैबिनेट मंत्री वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया था जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है उक्त किए गए कार्यों का लोकार्पण भी करते हुए क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं दी जा रही है।
आपने वार्ड क्रमांक 37 अंतर्गत प्रकाश नगर में उज्जैन शहर के पहले महिला स्नान गृह की सौगात देते हुए वार्ड पार्षद श्री सुरेंद्र मेहर द्वारा किए गए इस नवाचार एवं महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जो यह कार्य किया गया है उसकी प्रशंसा करते हुए इस सौगात के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री राकेश गुप्ता, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम, सर्वश्री प्रभु लाल जाटवा, दीपक बेलानी, संतोष यादव, मनोज नागदेवे, संजय ठाकुर, महेश पंजवानी, अजय कश्यप, नमन कश्यप, सुरेश गौड़, सुरेंद्र शर्मा, जीएल जोशी, राजू भैया, जयप्रकाश जूनवाल उपस्थित रहे।