top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्र. 42 में आयाजित जनसंवाद शिविर मं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया नागरिकों से संवाद, जानी समस्याएं रामी नगर को अवैध से वैध करने की प्रक्रिया की जाएगी - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव

वार्ड क्र. 42 में आयाजित जनसंवाद शिविर मं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने किया नागरिकों से संवाद, जानी समस्याएं रामी नगर को अवैध से वैध करने की प्रक्रिया की जाएगी - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव


उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुरूप उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र अन्तर्गत आने वालों वार्डाे में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जाकर वार्ड के रहवासियों को शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण किया जा रहा है।
बुधवार को वार्ड क्र. 42 स्थित रामी नगर धर्मशाल में जनसंवाद शिविर का आयोजन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय, भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची, श्री मुकेश यादव, की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
  निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर में संबोधन करते हुए कहा गया कि मैं स्वयं सन 2000 में इस वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं इस वार्ड में क्या-क्या समस्याएं हैं मुझे अच्छे से पता है यहां की मुख्य समस्या यह है कि रामी नगर जो कि अवैध कॉलोनी के अंतर्गत आती है उसे वेध करने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। आपने कहा कि इस महत्वपूर्ण शिविर की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा दोनों स्तर पर की जा रही है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा शिविर में उपस्थित नागरिकों से उनकी समस्याएं जानने हेतु संवाद किया गया जिसमें वार्ड के रहवासी श्री गोपाल जी और वरिष्ठ नागरिक श्री हेमराज दादा द्वारा वार्ड में नाला निर्माण, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था की समस्या से अवगत करवाया गया। जिसके क्रम में निगम अध्यक्ष द्वारा बताया गया की विशेष निधि के तहत शासन से राशि स्वीकृत होने पर यह समस्त कार्य वार्ड के नागरिकों की सुविधा अनुसार किए जाएंगे।
      इस दौरान शिविर में श्री उमेश सेंगर, श्री प्रवीण सोनाथिया, श्रीमती प्रियंका सेंगर, , एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकरझोनल अधिकारी श्री साहिल मेदावाला,वार्ड के नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 16 से अधिक शासकीय विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहें।
आज का शिविर
गुरूवार 29.08.2024 को वार्ड क्र. 53 अन्तर्गत अग्रसेन धर्मशाला, अलखनंदा में प्रातः 10 बजे से 12.00 बजे तक जनसंवाद शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply