कंठाल चौराहे से ढाबारोड मार्ग का महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निरीक्षण दुकानों के बाहर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का व्यापारियों से किया अनुरोध
उज्जैन- कंठाल चौराहा, सतीगेट, छोटा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर एवं ढाबा रोड़ क्षैत्र के व्यवसाईयों प्रतिष्ठानों के बाहर किए हुए अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटाएं अन्यथा निगम द्वारा सामग्री जप्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को कंठाल चौराहे से ढाबारोड तक का निरीक्षण करते हुए दिए गए। कंठाल चौराहे से गोपाल मंदिर तक तथा ढाबारोड़ क्षैत्र में व्यवसाईयों द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर किये गए अस्थाई अतिक्रमणों के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनती है जिससे नागरिकों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह एवं उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन के साथ कंठाल चौराहे से ढाबारोड तक का निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समस्त व्यवसाईयों से अनुरोध किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाले, आप सभी व्यवसाईयों द्वारा सड़कों पर गए अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है जिससे श्रृ़द्धालुओं के साथ ही शहर की जनता को भी असुविधा होती है, आगामी 2 सितम्बर को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलना है जिस हेतु शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक एवं श्रृद्धालु शहर का शहर में आगमन होना है जिसे दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यापारी बंधु अपना व्यवसाय अपने प्रतिष्ठान के अन्दर सामग्री रख कर ही करें, अन्यथा नगर निगम द्वारा सामग्री जप्त किये की कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित व्यवसायी की होगी।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि यदि दुकान संचालकों द्वारा स्वयं अपना अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो निगम रिमुव्हल गैंग के माध्यम से सामग्री जप्त करते हुए मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही करें।
महापौर श्री टटवाल द्वारा दिए निर्देश के क्रम में निगम रिमुवल गैंग द्वारा सम्पूर्ण मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की मुनादी की गई।